कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा की, BJP सरकार लगातार वादा खिलाफी में अपने ही कीर्तिमान को तोड़ रही है। <br /><br />किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा तोड़ा। आमदनी की जगह खर्चा और कर्जा दोगुना हो गया। MSP की गारंटी पर कमेटी के गठन का वादा किया लेकिन वो नहीं हुआ। <br /><br />मंदसौर गोलीकांड की 6वीं बरसी पर हुआ यह लाठीचार्ज BJP के अन्याय के अध्याय का एक रूप है।<br /><br />#FarmersProtest #PMModi #FarmLaws #Congress #BJP #ModiGovt #NarendraSinghTomar #Farmers #MSP #HWNews